चांदी में तेज़ी जारी-सोना नरम

नई दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी): वैश्विक बाजारों के तेज समाचार आने तथा ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 375 रुपए प्रति किलो बढ़ गये। जबकि मांग कमजोर होने से सोना 140 रुपए प्रति 10 ग्राम नीचे आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 1534 से बढ़कर 1567 सेंट प्रति औंस हो जाने तथा औद्योगिक मांग निकलने से गत सप्ताह के दौरान चांदी हाजिर के भाव 375 रुपए बढ़कर 39600 रुपए प्रति किलो हो गये। सटोरिया लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा 38705 से बढ़कर 39175 रुपए प्रति किलो हो गया। छिटपुट मांग बनी रहने से चांदी सिक्के के भाव 760/770 रुपए पर टिके रहे। हालांकि सप्ताह के मध्य (4 दिसम्बर को) में विदेशों में चांदी के भाव 1575 सेंट प्रति औंस हो जाने के कारण यहां पर चांदी हाजिर 40140 रुपए प्रति किलो पर उच्च स्तर पर पहुंच गयी थी।  ऊंचे भाव आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर होने के कारण सोना 140 रुपए मुलायम होकर किलोबार 32350 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 32500 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। उठाव न होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 25200 रुपए पर सुस्त रहे। हालांकि उक्त अवधि के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कू्रड ऑयल के भाव 45.12 से बढ़कर 48.31 डॉलर प्रति बैरल हो गये। दूसरी ओर विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 69.94 से सुधरकर 59.55 रुपए हो गया। रुपये की कीमतें सुधरने से भी सोने के मंदे को बल मिला। वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए आगामी सप्ताह में इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है।