निशिकोरी ने जीता ब्रिसबेन टैनिस टूर्नामैंट का खिताब

ब्रिसबेन, 6 जनवरी (वार्ता) : जापान के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को 6-4, 3-6, 6-2 से हराकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया जो उनका तीन साल बाद पहला खिताब है। दूसरी वरीयता प्राप्त 29 वर्षीय निशिकोरी ने चौथी सीड मेदवेदेव को पैट राफ्टर एरेना में 2 घंटे 4 मिनट में हराकर खिताब जीत लिया। विश्व रैंकिंग में 9वें नंबर के जापानी खिलाड़ी ने 2016 के बाद अपना पहला खिताब और ओवरआल 12वां एटीपी टूर खिताब जीता। निशिकोरी वर्ष 2017 में ग्रिगोर दिमित्रोव से हारकर यहां उपविजेता रहे थे।