सिख कत्लेआम के सभी दोषियों को सज़ा हेतु 10 जनवरी को समूह गुरुघरों में अरदास करने की अपील

अमृतसर, 6 जनवरी (जसवंत सिंह जस्स):  शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने 1984 सिख कत्लेआम के समूह दोषियों को सज़ा दिलवाने संबंधी आगामी 10 जनवरी को समूह गुरु नानक नाम लेवा संगत को शिरोमणि कमेटी के प्रबंधों में गुरुद्वारा साहिबान सहित समूह गुरुघरों में अरदास करने की अपील की है। सिख कत्लेआम के मुख्य आरोपी सज्जन कुमार को सज़ा दिलाने वालों को सम्मानित करने में हो रही देरी संबंधी पूछे जाने पर भाई लौंगोवाल ने कहा कि सज़ाएं दिलाने के लिए जद्दोजहद करने वाले वकीलों सहित मुख्य गवाहों को जल्द ही शिरोमणि कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। हरविंदर सिंह फूलका द्वारा शिरोमणि कमेटी से राजनीतिक गलबा हटाए जाने संबंधी दिए गए बयान बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच है। इस अवसर पर एक फोटो कलाकार द्वारा अपनी धार्मिक तस्वीरों का संग्रह भी भाई लौंगोवाल को भेंट किया गया।