अकाली दल के हरियाणा में इकलौते विधायक बलकौर सिंह जेजेपी में शामिल

चंडीगढ़, 6 जनवरी (राम सिंह बराड़) : कालांवाली से अकाली दल विधायक बलकौर सिंह जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। जे जे पी के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि जेजेपी संरक्षक डा. अजय सिंह चौटाला ने कालांवाली में पार्टी का झंडा देकर विधायक बलकौर सिंह को जेजेपी ज्वाइन करवाई। पार्टी में शामिल होते ही विधायक बलकौर सिंह ने अपने घर पर जेजेपी का झंडा लगा लिया। विधायक सरदार बलकौर सिंह के साथ कालांवाली नगरपालिका की प्रधान सोनू, कई अन्य स्थानीय नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जेजेपी को ज्वाइन किया। पार्टी को सोनीपत ज़िले में मज़बूती मिली वहीं भाजपा को कड़ा झटका लगा है। आज गोहाना में आयोजित एक समारोह में सांसद दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में भाजपा के किसान मोर्चा गुजरात के सहप्रभारी स्वामी जसमेर ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का झंडा देकर स्वामी जसमेर का स्वागत किया। कालांवाली में विधायक के आवास पर डॉ अजय सिंह चौटाला ने अकाली विधायक को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जेजेपी का काफिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है व पार्टी को लेकर सभी में भारी उत्साह है। इस मौके पर विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि वे सदैव चौ. देवीलाल की नीतियों से प्रभावित रहे हैं और उन्होंने राजनीति में जननायक का ही अनुसरण किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डॉ अजय सिंह चौटाला व सांसद दुष्यंत चौटाला ही ऐसे नेता हैं जो जननायक की नीतियों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह जेजेपी के साथ है। खास बात है कि कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी रह चुके है। यहां बता दे कि वर्तमान समय मे जननायक जनता पार्टी के साथ नैना सिंह चौटाला, अनूप धानक, राजदीप फौगाट समेत 3 विधायक हैं। बलकौर सिंह के पार्टी में शामिल होने से अब जेजेपी समर्थक विधायकों की संख्या 4 हो गई है। सरदार बलकौर सिंह प्रदेश विधानसभा में शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र विधायक हैं और पंजाब सीमा के साथ लगते हरियाणा के कई ज़िलों में उनका अच्छा प्रभाव है। अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े रहे बलकौर सिंह का पूरे हरियाणा में ही सिख समाज में उल्लेखनीय सम्मान है। उनके साथ आने से जननायक जनता पार्टी को निश्चित तौर पर मज़बूती मिली है।