करतारपुर गलियारे पर 1 अरब रुपए खर्चे जाएंगे : सिंगला

संगरूर, 6 जनवरी (सत्यम्): पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजयइन्द्र सिंगला ने कहा है कि करतारपुर गलियारे का भारत की ओर का काम तेज़ी के साथ करने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। आज यहां ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पंजाब के विभिन्न विभागीय अधिकारियों की केन्द्र के विभिन्न अधिकारियों से बैठकें चल रही हैं। सबसे बड़ा काम इस गलियारे को मुकम्मल करने के लिए जमीन प्राप्त करना है। इसके बाद नोटिफिकेशन होगा तथा मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी मिलने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा हरी झंडी दी जाएगी। इसलिए अधिकारियों को यह काम तेज़ी से निपटाने के लिए हिरायतें की गई हैं। भारत की ओर से कार्य पर करीब 1 अरब रुपए खर्च आने का अनुमान है। जब उनका ध्यान शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल के उस बयान की ओर दिलाया गया जिसमें कहा गया है कि संगत की रिहायश के लिए सरकार द्वारा शिरोमणि कमेटी का सहयोग नहीं लिया जा रहा तो सिंगला ने कहा कि शिरोमणि कमेटी का सहयोग नहीं लिया जा रहा तो श्री सिंगला ने कहा कि शिरोमणि कमेटी को अपनी जगह पर धर्मशाला बनाने का पूरा अधिकार है। लोक सभा चुनाव लड़ने संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान ने करना है तथा उनको पार्टी हाईकमान का हर आदेश मंजूर है।