इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके

जकार्ता, 07 जनवरी - पूर्वी इंडोनेशिया में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने भूकंप की जानकारी दी। हालांकि भूकंप के कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। भू-भौतिकी एजेंसी के अधिकारी युसुफ खाईदार अली ने बताया कि यह भूकंप रविवार देर रात के बाद 12 बजकर 27 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप का केन्द्र उत्तरी मालुकू प्रांत के हालमहेरा से पश्चिमोत्तर में 146 किलोमीटर दूर था। भूकंप का केन्द्र समुद्र तल के 10 किलोमीटर नीचे रहा। फिलहाल अभी तक किसी जानमाल के नुक्सान कि कोई खबर नहीं है।