सुल्तानपुर लोधी में जयकारों की गूंज से आरंभ हुई 'शब्द गुरू यात्रा'

सुल्तानपुर लोधी, 7 जनवरी - (अमरजीत कोमल, जगमोहन सिंह थिंद, नरेश हैपी) - श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 'शब्द गुरू यात्रा' श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों के नेतृत्व में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में जयकारों की गूंज में आरंभ हुई। इससे पहले तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने अरदास की। 'शब्द गुरू यात्रा' में श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के इलावा संत समाज से संबंधित  बड़ी संख्या में संत महापुरुष, नेहंग सिंह जत्थेबंदियां, शिरोमणि कमेटी के अधिकारी, मैंबर और बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थे।