अंग्रेज़ी अखबार लगवाने के लिए लगी कांग्रेसी पार्षदों की ड्यूटी

जालन्धर, 7 जनवरी (शिव शर्मा) : मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं और पार्टी के विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए अब पार्टी अपनी अंग्रेज़ी अखबार ‘नैशनल हैरल्ड’ का भी सहारा लेने जा रही है और इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बाकायदा कांग्रेसी नेताओं को पार्टी के अंग्रेज़ी अखबारें लगाने हेतु ग्राहक ढूंढने के लिए कह दिया है। इस समय जिन कुछ पार्षदों को अखबारों के तो ग्राहक बनाने के लिए फार्म दिए गए हैं, उनमें से प्रत्येक को यह अंग्रेज़ी साप्ताहिक अखबार हर सप्ताह डाक द्वारा प्राप्त हो रही है। चाहे कई कांग्रेसी नेताओं की अंग्रेजी अखबार के नए ग्राहक लगाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है परंतु कुछ नगर निगमों में इसकी शुरूआत तो ज़ोरों से की गई है। सूत्रों की माने तो एक निगम में तो मेयर ने बकायदा एक बैठक करके हलकावार कौंसलरों को रविवार को आने वाले साप्ताहिक अखबार लगने के लिए बाकायदा एक हलके की बैठक करके प्रत्येक को 50-50 फार्म बांटे गए हैं। एक अखबार के लिए भरे गए फार्म का ग्राहक से 1900 रुपए वसूल किए जाने हैं  जिनको साप्ताहिक अखबार के 100 अंक उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिन पार्षदों को अखबारें लगवाने के लिए 50-50 फार्मों का सैट दिया गया है, उनको 1 लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया है जोकि जनवरी के पहले सप्ताह तक जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। याद रहे कि पंजाब में जालन्धर, लुधियाना, पटियाला व अमृतसर में कांग्रेस के मेयर काबिज़ है। जो फार्म दिए गए हैं, उन पर कई संख्या नंबर नहीं छापा गया। कांग्रेस निगम में तो कांग्रेसी पार्षदों को साप्ताहिक अंग्रेज़ी अखबार के ग्राहक बनाने की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जबकि इस तरह की ड्यूटियां अन्य कांग्रेसी नेताओं की भी लगने की संभावना है। इसके बारे जानकारी नहीं मिल सकी है कि पंजाब में इस तरह के कितने फार्म ग्राहक बनाने  के लिए बांटे जाएंगे परंतु कुछ पार्षद अंदरखाते तो पहले ही परेशान है कि कई जगह तो विकास के काम अभी तक शुरू नहीं हुए हैं और यह खर्च उन्हें अदा करना पड़ेगा।