श्री हरिमंदिर साहिब परिक्रमा में वीडियोग्राफी व सैल्फी लेने पर लगाई गई पाबंदी

अमृतसर, 7 जनवरी (अ.स.) : श्री हरिमंदिर साहिब परिक्रमा में हर रोज़ लाखों श्रद्धालुओं द्वारा सैल्फी लेने पर और मोबाइल पर कैमरों के साथ वीडियोग्राफी बनाने पर शिरोमणि कमेटी द्वारा रोक लगा दी गई है। इस संबंधी मैनेजर द्वारा वकायदा सरोवर के आसपास सूचना बोर्ड लगा दिए गए हैं। आज कई जगहों पर लगाए गए इन बोर्डों पर पंजाबी, अंग्रेज़ी व हिन्दी में लिखा गया है कि रोहानियत के केन्द्र श्री हरिमंदिर साहिब में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करना मना है। इस संबंधी मैनेजर जसविन्द्र सिंह दीनपुर ने कहा कि परिक्रमा में तस्वीरें खींचने व सैल्फी लेने के दौरान कई बार इस पावन अस्थान की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर रोक लगा दी गई है। परिक्रमा में तस्वीरें व सैल्फी खींचने व वीडियोग्राफी करने पर पाबंदी होगी और ऐसा करने वाले श्रद्धालुओं को सेवादारों द्वारा रोका जाएगा। मीडिया कर्मियों द्वारा अपनी समाचार-पत्रों व चैनलों के लिए तस्वीरें लेने व वीडियोग्राफी बनाने के बारे में उन्होंने पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पाबंदी सभी पर लागू है, परंतु मीडिया संबंधी बाद में विचार किया जाएगा। इस दौरान खासकर मीडिया कर्मी के फोटोग्राफर, पत्रकारों ने शिरोमणि कमेटी के इस फैसले की कड़ी निंदा की गई है।