अढ़ाई करोड़ रुपए का सोना चोरी


जयपुर, 8 जनवरी (भाषा) : बांद्रा-उदयपुर ट्रेन के स्लीपर कोच से कथिततौर पर 8 किलोग्राम सोना चोरी होने का एक मामला सामने आया है।      जीआरपी चित्तौडगढ़ थानाधिकारी लालसिंह ने मंगलवार को बताया कि बांद्रा रेलवे स्टेशन से 8 किलो सोना लेकर कोरियर कम्पनी के दो कर्मचारी बांद्रा-उदयपुर ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार हुए थे। सोमवार 5 बजे ट्रेन के निम्बाहेडा पहुंचने पर कर्मचारियों को सोना गायब मिला। उन्होंने बताया कि मुंबई की यस गोल्ड कंपनी के कर्मचारी नरेन्द्र टेलर और विपुल को 8 किलो सोना उदयपुर के 4-5 व्यापारियों को सुपुर्द करना था। दोनों कर्मचारियों द्वारा सोमवार रात जीआरपी चित्तौडगढ़ थाने में इस संबंध में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। निम्बाहेडा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी नहीं लगे हुए हैं। स्टेशन के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।