मुख्यमंत्री द्वारा राहुल गांधी से भेंट करने के उपरांतर् चेयरमैन पद लेने के लिए कांग्रेसी नेता हुए सक्रिय

 


चंडीगढ़, 8 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा गत दिवस दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भेंट करने के दौरान राज्य में गैर-विधायक कांग्रेसी नेताओं को चेयरमैन नियुक्त करने को प्राथमिकता देने की बात सामने आने के उपरांत राज्य के कांग्रेसी नेताओं द्वारा अपने-अपने राजनीतिक आकाओं के साथ सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी द्वारा पार्टी वर्करों एवं पार्टी काडर को उत्साहित करने के लिए गैर-विधायकों को चेयरमैन नियुक्त करने को प्राथमिकता देने संबंधी की बात के उपरांत राज्य के गैर-विधायक कांग्रेसी नेतागण चेयरमैन पद लेने के लिए सक्रिय बताए जा रहे हैं। हालांकि चेयरमैन पद संबंधी आखिरी फैसला कैप्टन अमरेंद्र सिंह एवं राज्य के कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ की सिफारिशों के उपरांत ही दिल्ली दरबार में होना  है, परंतु उक्त पद लेने के इच्छुक कांग्रेसी नेता पंजाब सहित दिल्ली में बैठे अपने सीनियर नेताओं के साथ बातचीत करके इस संबंधी दिल्ली भेजी जाने वाली सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए व्याकुल हो गए हैं। कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार कई नेताओं ने मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से अपना नाम उपरोक्त सूची में दर्ज करवाने के लिए जोर-अज़मायश शुरू कर दी है। पंजाब सचिवालय में एक मंत्री को मिलने आए कांग्रेसी नेता ने बातचीत के दौरान बताया कि हाईकमान द्वारा गैर-विधायकों को चेयरमैन पद देने का फैसला सही है, इसके साथ जहां वर्करों या फिर निचले स्तर के नेताओं का उत्साह बढ़ेगा, वहीं पार्टी को भी मजबूती मिलेगी। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कई कांग्रेसी नेता मोती महल में से भी सिफारिशें करवाकर चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने हेतु प्रयासरत हो गए हैं तथा वहीं कई मंत्री एवं विधायक भी अपने चहेतों को चेयरमैन नियुक्त करने हेतु दिलचस्पी रखे हुए हैं। कुछेक विधायक हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने की नाराज़गी के कारण अभी भी कोई चेयरमैन पद लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, परंतु बोर्ड, कार्पोरेशनों एवं अन्य विभागों में अपनी कुर्सी लगवाने के चाहवान कांग्रेसी नेताओं की सूची लम्बी बताई जा रही है।