ट्रीटमैंट प्लांट में कैलोरिन गैस लीक, बड़ा हादसा टला


माछीवाड़ा साहिब, 8 जनवरी (बौबी खोसला): माछीवाड़ा साहिब में डाले गए सीवरेज के दूषित पानी को साफ करने के लिए लगे ट्रीटमैंट प्लांट में उपयोग की जाती कैलोरिन गैस का सिलैंडर लीक होने से बड़े हादसे से बचाव हो गया परंतु इस गैस ने साथ लगते खेतों की फसलों व पेड़ों को जहां प्रभावित किया, वहीं ट्रीटमैंट में काम करता कर्मचारी भी इसकी चपेट में आने से उसकी हालत बिगड़ गई, जिसे तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सीवरेज विभाग द्वारा शहर के दूषित पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमैंट प्लांट में पानी को साफ करने वाली कैलोरिन गैस का भरा एक सिलैंडर लीक हो गया, जिससे गैस आसपास तेज़ी से फैल गई और लोगों को सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई तो इस प्लांट में काम करते कर्मचारी ने इसे ठीक करने का प्रयास किया परंतु वह भी इसकी चपेट में आ गया। लीक हो रही गैस की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसने ट्रीटमैंट प्लांट के कर्मचारियों की सहायता से इस लीक हो रहे सिलैंडर को पानी में फेंक दिया। कैलोरिन गैस के भरे एक सिलैंडर में 1500 किलो गैस डाली जाती है, यदि हवा का रुख शहर की ओर होता तो यह गैस लीकेज लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़े नुक्सान का कारण बन सकती थी। गैस के रिसाव का क्या कारण रहा? यह वहां मौजूद कर्मचारियों को पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। 
इस संबंधी जब सीवरेज विभाग के एसडीओ बलजीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सिलैंडर के वाल में कोई खराबी पड़ने से यह गैस लीक हुई परंतु मौके पर कर्मचारियों द्वारा इसे कंट्रोल कर लिया गया।