श्री हरिमंदिर साहिब में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी पर शिरोमणि कमेटी ने लगाई पूर्ण पाबंदी

अमृतसर, 8 जनवरी (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी ने श्री हरिमंदिर साहिब में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है। जिसको लेकर कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने कहा कि यह पाबंदी धार्मिक भावनाओं के मद्देनज़र ही लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह पर्यटन की जगह नहीं है और यहां अध्यात्मिक तृप्ति प्राप्त करने पहुँचते श्रद्धालुओं के साथ-साथ अपने दुखों की निवृत्ति के लिए अरदास करने के लिए श्रद्धालु पहुँचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई श्रद्धालु श्रद्धा और सत्कार सहित यादगारी तस्वीर खिंचवाना चाहता है तो इस संबंध में श्री दरबार साहिब के सेवादार उसकी मदद करेंगे। मीडिया कवरेज संबंधी बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए परिक्रमा में विशेष स्थान निर्धारित किये गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को अपील की कि श्री हरिमंदिर साहिब की पवित्रता को देखते हुए परिक्रमा के अंदर मनमर्जी से तस्वीरें न खींचें।