सोढी के बेटे ने हाईकोर्ट से वापस ली 'द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विरुद्ध दायर याचिका

चंडीगढ़, 9 जनवरी - (सुरजीत सिंह सत्ती) - पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विरुद्ध दाख़िल की गई याचिका खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के पुत्र अनुमित सोढी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से वापस ले ली है। आज यह याचिका सुनवाई हित चीफ़ जस्टिस के बैंच के आगे आई और साथ ही अनुमित सोढी के वकील ने बैंच को बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट में ऐसी याचिका ख़ारिज हो गई है, लिहाज़ा वह यहां से भी यह याचिका वापस लेना चाहते हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने याचिका वापस लेने की मंज़ूरी दे दी और याचिका अपने आप रद्द हो गई। इसके साथ ही केंद्र सरकार भी पूरी तैयारी से याचिका के विरोध में आई हुई थी। हालांकि यह याचिका वापस ले ली गई परन्तु केंद्र सरकार द्वारा पेश हुए अधिक सोलिस्टर जनरल ने बैंच का ध्यान दिलाया कि ऐसीं फ़िल्में पहले भी बनतीं रही हैं और यह फिल्म डॉ. मनमोहन सिंह के राजसी सलाहकार द्वारा लिखी गई पुस्तक पर आधारित है और आज तक किसी ने भी इस पुस्तक का विरोध नहीं किया। इसके साथ ही हाईकोर्ट में पहुंचा फिल्म का यह विवाद खत्म हो गया।