चंडीगढ़ में ‘दो दूनी पांच’ के कलाकारों ने लगाईं रौणक

चंडीगढ़, 9 जनवरी (अजायब सिंह औजला) : पंजाबी के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार तथा फिल्म निर्माता बादशाह ने कहा कि उनकी 11 जनवरी को आ रही फिल्म ‘दो दूनी पांच’ जहां दर्शकों को सार्थक संदेश देने में सफल रहेगी वहीं नौजवानों के साथ जुड़े कई मुद्दे भी इस फिल्म में लोगों के सामने लाए गए हैं। इस फिल्म के निर्माता बादशाह तथा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले गायक तथा अदाकार अमृत मान आज यहां इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे थे। इस मौके पर बादशाह ने यह भी खुलासा किया कि वह जल्द ही बालीवुड की फिल्म में दर्शकों के सम्मुख होंगे। इसी दौरान गायक तथा अदाकार अमृत मान ने कहा कि फिल्म ऐसे दौर के पढ़े लिखे नौजवानों के सपनों पर आधारित है जो उच्च शिक्षा यहां तक कि पी.एच.डी. करने उपरान्त भी उन्हें नौकरी नहीं मिलती जिससे उसकी ज़रूरतें पूरी हो सकें। देर सायं गायक अमृत मान तथा बादशाह द्वारा अपने अन्य कलाकारों सहित एलांते माल में एक संगीतक कार्यक्रम भी पेश किया जिसमें मुख्य तौर पर फिल्म ‘दो दूनी पांच’ के गीत प्रमुख तौर पर पेश किए गए।