आर्थिक कमज़ोर लोगों के लिए लाभदायक होगा 10 प्रतिशत आरक्षण : सांपला

मुकेरियां, तलवाड़ा, नंगल बिहालां, 9 जनवरी (रामगढ़िया) : केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने देश के जनरल वर्ग के आर्थिक तौर पर कमज़ोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल लोकसभा में पास होने को देश के लिए ऐतिहासिक करार दिया है तथा कहा कि इस बिल के पास होने से हर वर्ग की ऊंची जातियों को नौकरियां तथा अन्य स्थानों पर लाभ मिलेगा। वह मुकेरियां के गांव सिंघोवाल में शहीम खेम सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित खेल मेले में शिरकत करने के लिए आए थे। इस समय उनके साथ पूर्व मंत्री पंजाब अरुणेश शाकर भी उपस्थित थे। उन्होंने इस आरक्षण को समर्थ देने के लिए सभी दलों का धन्यवाद करते कहा कि लम्बे समय से जनरल वर्ग के आर्थिक कमज़ोर लोगों द्वारा यह मांग की जा रही थी जिसकी भावना को समझते हुए भारती जनता पार्टी ने इस अहम बिल को लोकसभा में पास करवाकर उनको राहत देने की नींव रखी है। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में पुन: भाजपा की सरकार बनेगी तथा और भी लोक पक्षीय फैसले लेकर भारत को विदेशों से बेहतर प्रशासन तथा सुविधाएं देने की कोशिश की जाएगी। पंजाब में नई चुनी गईं पंचायतों की बात करते उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोकतंत्र के प्राथमिक ढांचे पंचायतों को अधिक ताकतवर बनाने तथा ग्रामीण विकास के लिए अधिक फंड अलाट कर रही है। इस बार की पंचायतों में बहुसंख्यक पंचायतें सर्वसम्मति से चुने जाना देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए शुभ संकेत हैं।