छठा वेतन आयोग फरवरी तक देगा अंतिम रिपोर्ट

चंडीगढ़, 9 जनवरी (विक्रमजीत सिंह मान) : छठे वेतन आयोग को लागू करने के इंतजार में बैठे कर्मचारियों को जल्द अच्छी खबर मिल सकती है। पंजाब वेतन आयोग ने प्रदेश के कर्मचारियों के वेतनों, भत्ते तथा पैंशन में संशोधन के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने इस संबंधी एक प्रश्नावली तैयार करके विभागों को भेजी है। कमिशन ने इस मामले में सभी विभागों के वित्त कमिश्नर, प्रबंधकीय सचिवों को लिखित हिदायत जारी करते कहा है कि इस संबंधी एक महीने में सिफारिशें भेज दी जाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेतन आयोग द्वारा फरवरी के अंत तक अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने का लक्ष्य निर्धारित है तथा बताया जा रहा है कि आयोग ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब सरकार मार्च के पहले सप्ताह कर्मचारियों के लिए आयोग की रिपोर्ट को लागू करने संबंधी फैसला ले सकती है।