पाक द्वारा अटक के हिन्दू मंदिर खोले जाने के आदेश

अमृतसर, 9 जनवरी (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान के मानवीय अधिकारों बारे राष्ट्रीय कमिशन (एन.सी.एच.आर.) ने इवैकूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ई.टी.पी.बी.) ने निर्देश दिया है कि ज़िला अटक में स्थित हिन्दू मंदिर का प्रबंध हिन्दू भाईचारे को सौंपा जाए ताकि उसका सही ढंग से रख-रखाव रखा जा सके। हिन्दू पंचायत रावलपिंडी द्वारा इस बारे दायर की गई शिकायत की सुनवाई दौरान एन.सी.एच.आर. के चेयरमैन जस्टिस (सेवामुक्त) अली नवाज़ चौहान व इस्लामाबाद के सदस्य चौधरी मुहम्मद शरीफ द्वारा उक्त निर्देश जारी किए गए। ई.टी.पी.बी. के हसन अबदाल स्थित प्रतिनिधि ने कमिशन को बताया कि हिन्दू भाईचारे में कोई भी मंदिर में नहीं रह रहा व मंदिर शुरू न होने के कारण बोर्ड के लिए मंदिर की इमारत के रख-रखाव पर फंड संभव नहीं है। हिन्दू पंचायत रावलपिंडी ने बताया कि उक्त मंदिर का रख-रखाव न होने के कारण वह गिर रहा है। इसके अलावा आस-पास के घरों के लोग उस स्थान पर कूड़ा गंदगी फैंक रहे हैं। जिससे हिन्दू भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। सुनवाई के दौरान एन.सी.एच.आर. ने प्रस्तावित किया कि हिन्दू भाईचारा मंदिर प्रबंधक की ज़िम्मेदारी ले सकता है क्योंकि यह उनका धार्मिक स्थान है, पर मंदिर का कब्ज़ा ई.टी.पी.बी. के अधिकार अधीन ही रहेगा।