सिद्धू के लिए सैंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स सुरक्षा की सिफारिश

चंडीगढ़, 9 जनवरी (अ.स.) : पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह डा. निर्मलजीत सिंह कलसी द्वारा केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाभा को एक डी.ओ. पत्र लिखकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री तथा मशहूर राजनीतिज्ञ तथा मीडिया शख्सियत स. नवजोत सिंह सिद्धू को केन्द्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स की सुरक्षा देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि स. नवजोत सिंह सिद्धू को इस समय पंजाब में जैड प्लस सुरक्षा दी हुई है, क्योंकि उनको पिछले कुछ समय दौरान कुछ सांप्रदायिक संगठनों द्वारा मारने की धमकियां दी गईं। इस डी.ओ. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि स. नवजोत सिंह सिद्धू 2004, 2009 से 2014 में सांसद बनने के अतिरिक्त इस बार विधानकार चुने जाने के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री बने थे तथा उनके द्वारा लगातार बादल सरकार की लोक विरोधी नीतियों के विरुद्ध छेड़े तीखे संघर्ष तथा अकालियों के कथित तौर पर माफिया तथा गैंगस्टरों तथा ड्रग माफिया के साथ संबंधों के किए तीखे विरोध के कारण ऐसे तत्त्व उनके विरुद्ध हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2018 में डेरा सच्चा सौदा द्वारा भी उनको धमकियां दी गईं थीं। उन्होंने कहा कि स. नवजोत सिंह जिन्होंने पिछले दिनों दौरान कुछ प्रदेशों की विधानसभा चुनावों दौरान कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर सारे प्रदेश में प्रचार किया द्वारा आते लोकसभा चुनावों दौरान भी उनको पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में देश के तकरीबन ज्यादातर प्रदेशों में प्रचार के लिए लगातार जाना पड़ेगा, लेकिन विरोधी पक्ष की तीखी नुक्ताचीनी तथा सांप्रदायिक तथा आपराधिक तत्वों से उनके लिए बड़े खतरे को मुख्य रखकर उनके लिए आवश्यक सुरक्षा का प्रबंध किया जाना ज़रूरी है। उन्होंने केन्द्रीय गृह सचिव को कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स. नवजोत सिंह सिद्धू के लिए सैंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की सुरक्षा छतरी की सिफारिश की जाती है तथा यदि उनको सी.आई.एस.एफ. की सुरक्षा प्रदान की जाए तो बेहतर होगा ताकि किसी असुखद घटना या कार्रवाई से बचा जा सके। यह भी पता लगा है कि पार्टी हाईकमान द्वारा पंजाब को भी आते लोकसभा चुनावों को मुख्य रखकर स. सिद्धू की सुरक्षा संबंधी विशेष कदम उठाने के लिए कहा गया है जिसको मुख्य रखकर राज्य के गृह विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।.