जोंटी-ललित की जुझारू पारी से दिल्ली ने मैच करवाया ड्रॉ

चेन्नई, 10 जनवरी (वार्ता) : जोंटी सिद्धू (नाबाद 140 रन) और ललित यादव (91 रन) की जुझारू पारियों से दिल्ली ने तमिलनाडु के खिलाफ एक समय हाथ से निकल चुके रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच को चौथे और आखिरी दिन गुरूवार को ड्रॉ करा दिया। दिल्ली की टीम ग्रुप बी में 8 मैचों में एक जीत, 3 हार और चार ड्रॉ के साथ 14 अंक लेकर आखिरी नौवें पायदान पर रही जबकि तमिलनाडु आठ मैचों में 15 अंक लेकर आठवें स्थान पर रही। पहली पारी की बढ़त के कारण तमिलनाडु को 3 अंक और दिल्ली को एक अंक मिला। दिल्ली ने चौथे और अंतिम दिन अपनी पहली पारी में 133.1 ओवर में 336 रन बनाये जबकि तमिलनाडु ने दूसरी पारी में 40 ओवर में 1 विकेट पर 113 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। दिल्ली ने सुबह पारी की शुरूआत कल के 268 रन पर 6 विकेट से आगे की थी, उस समय जोंटी 104 और ललित 65 रन पर नाबाद थे। दोनों ने बखूबी पारियों को आगे बढ़ाते हुए 180 रन की साझेदारी की। जोंटी पारी की समाप्ति तक नाबाद 140 रन पर लौटे, उन्होंने 320 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के लगाये जबकि ललित ने 192 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाकर 91 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से आर साई किशोर ने 90 रन पर सर्वाधिक 5 विकेट निकाले।