सिरसा में सुरक्षा के मद्देनज़र 12 कम्पनियां तैनात

सिरसा, 10 जनवरी (भूपिंद्र पन्नीवालिया) : पुलिस द्वारा डेरा सिरसा को जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं और मुख्य सड़क पर शाह सतनाम चौक से लेकर नए डेरे तक के लगभग 8 किलोमीटर के रास्ते में 17 नाके लगाए गए हैं और हर नाके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सिरसा में कुल 12 कंपनियां तैनात की गई हैं जिनमें 1000 पुरुष कर्मचारी और 200 महिला पुलिस कर्मचारी शामिल गए हैं। किसी भी संभावित गड़बड़ के मद्देनज़र मिल्क पलांट सिरसा के अलावा डेरा के स्कूल, कालेज भी बंद रखने का फैसला सरकार  द्वारा किया गया है। यहां यह भी बताने योग्य है कि पिछले साल डेरा प्रमुख को साध्वी दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख को दोषी इकरार दिए जाएं बाद से पंचकूला के अलावा सिरसा में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा बड़े स्तर पर आगजनी की थी। जिसमें डेरा सिरसा के पास पड़ते गांव बेगू का बिजलीघर और मिल्क प्लांट आग लगाकर जला दिया था और करोड़ों रुपए का नुक्सान किया था। सिरसा के डीएसपी रविन्द्र तोमर का कहना है कि इस बार पुलिस द्वारा शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा।