चीमा ने मोदी और कैप्टन पर चुनाव वादों से मुकरने का लगाया दोष 

संगरूर, 11 जनवरी - (धीरज पशोरिया) - पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर चुनाव के दौरान किये वादों से मुकरने का दोष लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने बेरोज़गारों के लिए दो करोड़ नौकरियां, विदेशों में भारतीय राजनीतिज्ञों का पड़ा काला धन देश के लिए देश निवासियों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए जमा कराने का वादा किया था। इसी तरह कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पूर्ण किसान कर्ज़ माफ़ी और घर-घर नौकरी देने का वादा किया था परन्तु दोनों नेताओं ने यह वादे अभी तक पूरे नहीं किये हैं।