16 साल बाद आज आयेगा छत्रपति हत्याकांड का फ़ैसला, अदालत पहुंचे आरोपी 

एसएएस नगर, 11 जनवरी - (केएस राणा) - 16 साल पहले हरियाणा के सिरसा में हुए पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में फ़ैसले की घड़ी आ गई है। इस संबंधी पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई कुछ देर तक शुरू हो जायेगी और इस संबंधी फ़ैसला दोपहर 2 बजे तक आने की उम्मीद है। मामले की साजिश रचने के आरोपों का सामना कर रहे डेरा सिरसा मुखी राम रहीम को भी थोड़ी देर के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अदालत में पेश किया जायेगा, जबकि इस मामले के आरोपी किशन लाल, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह और राम रहीम के पूर्व चालक और गवाह खट्टा सिंह भी सीबीआई अदालत में पहुंच चुके हैं। वहीं इस सुनवाई को लेकर पंचकूला, सिरसा, रोहतक समेत आधा दर्जन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सुनारिया जेल की सुरक्षा बढ़ाने के इलावा वहां  पीजीआई से डाक्टरों की टीम, एंबुलेंस और लाईफ़ स्पोर्ट सिस्टम तैनात किये गए हैं।