कैप्टन ने सरपंचों और पंचों को नशे विरुद्ध लड़ाई लड़ने की भी दिलवाई शपथ 

पटियाला, 11 जनवरी - (गुरप्रीत सिंह चट्ठा) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा आज पटियाला में ज़िला पटियाला और फतेहगढ़ साहिब के नये बने सरपंचों, पंचों, ब्लाक समिति और ज़िला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही इस मौके उन्होंने नशे विरुद्ध लड़ाई लड़ने और लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम शुरु करने की भी शपथ दिलवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने सत्ता में आने पर नशे को खत्म करने के लिए प्रण लिया था और इसमें सरकार काफ़ी हद तक कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि यदि गांवों में भी कोई नशा बेचता या करता है तो उसके  विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस बारे प्रशासन को बताने की अपील की।