सीबीएसई द्वारा दसवीं के छात्रों के लिए दो स्तरीय एग्जाम कराने का फैसला

नई दिल्ली, 11 जनवरी - सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए दो स्तरीय एग्जाम कराने का फैसला लिया है। इस बदलाव को 2020 तक लागू किया जाएगा।सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि यह बदलाव छात्रों के सिर से सबसे कठिन सब्जेक्ट 'मैथ्य' के तनाव को कम करने के लिए किया गया है। इस नए बदलाव के तहत अगले साल 2020 से 10वीं कक्षा में मैथ के दो स्तरों की पढ़ाई शुरू की जाएगी और इसकी परीक्षा भी दो स्तर पर कराई जाएगी।