अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : क्रिश्चियन मिशेल को मिली राजनयिक पहुंच 

नई दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा): भारत ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई है जिसे 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर सौदा घोटाले के सिलसिले में पिछले महीने यूएई से यहां लाया गया था। मिशेल को दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद ब्रिटिश उच्चायोग ने उसे राजनयिक पहुंच दिलाने की मांग की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘मिशेल को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई गई है।’ मिशेल (57) को हैलीकॉप्टर सौदे के मामले में संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत लाया गया था। फिलहाल वह यहां तिहाड़ जेल में बंद है। समझा जाता है कि मिशेल को बृहस्पतिवार को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई गई। मिशेल उन तीन बिचौलियों में शामिल है जिनसे सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। गुइदो हेश्के और कार्लो गेरोसा ने आरोपों से इन्कार किया है।