बॉलीवुड में नये सितारों की दस्तक

हर साल की तरह, 2018 में ईशान खट्टर, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे कई नए चेहरों ने सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी। नए कलाकारों की इस अंकुरित पौध में से कौन भविष्य के सुपरस्टार की फेहरिस्त में जगह बना सकेगा और कौन गुमनामी के अंधेरे में गुम होकर रह जायेगा, यह तो आने वाला वक्त ही तय कर सकेगा। आने वाले नए चेहरों में से कुछ फिल्मी बैकग्राऊंड से थे तो कुछ नॉन फिल्मी बैकग्राऊंड से भी आये और यह परिपाटी शुरू से अब तक बनी हुई है। 2018 में डेब्यू करने वालों में सबसे महत्त्वपूर्ण नाम था, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का। श्रीदेवी एक लंबे अरसे से चाहती थीं कि जाह्नवी फिल्मों में एक्टिंग करे और उनके रहते ही जाहृवी को करण जौहर की ‘धड़क’ में लीड रोल मिल चुका था लेकिन जाह्नवी की बदकिस्मती रही कि जिस वक्त ‘धड़क’ रिलीज हुई, उनकी मॉम श्रीदेवी इस दुनिया से जा चुकी थीं। ‘धड़क’ को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पांस मिला। इस फिल्म के बाद जाह्नवी करण जौहर की मल्टी स्टॉरर ‘तख्त’ कर रही हैं। पहली फिल्म में मिले रिस्पांस के बाद उनके हौसले बुलंद हुए हैं।अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने इस साल अभिषेक कपूर की ‘केदारनाथ’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी यह फिल्म 60 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। सारा अली खान की एक और फिल्म ‘सिंबा’ भी रिलीज हुई। इसमें वह रणवीर सिंह के अपोजिट लीड रोल में थीं। उम्मीद की जा रही है कि रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। सारा अली खान बेहद खूबसूरत है। शुरूआती दौर में ही उन्होंने ढेर सारे प्रशंसक बना लिये हैं। उनके पास कई फिल्मों के ऑफर हैं। जाह्नवी कपूर के अपोजिट ‘धड़क’ में शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर हीरो थे लेकिन ईशान की डेब्यू फिल्म थी 2018 में प्रदर्शित ’बियॉंड द क्लाउड्स’ जो बॉक्स अॅफिस के लिहाज से कुछ खास नहीं रही लेकिन ‘धड़क’ ने ईशान को स्थापित कर दिया। छोटे पर्दे पर लोकप्रियता का आसमान छूने के बाद  मौनी राय ने रीमा कागती की ‘गोल्ड’ में अक्षय की बीवी के किरदार में कमाल का अभिनय किया। फिल्म में उन्होंने तरोताजा हवा के झोंके जैसा अहसास कराया। उनकी यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। इसका उन्हें जबर्दस्त फायदा मिला। इस वक्त उनकी झोली में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन स्टॉरर ‘ब्रम्हास्त्र’ के साथ ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ और ‘मेड  इन चाइना’ जैसी फिल्में हैं। 
एन आर आई मॉडल बनिता संधु ने शुजित सरकार के साथ कुछ टीवी कमर्शियल किए थे। मोबाइल नेटवर्क वाले कमर्शियल में उन्हें जबर्दस्त पहचान मिली थी। शुजित सरकार ने जब वरूण के साथ ‘अक्टूबर’ की घोषणा की, वरूण के अपोजिट फीमेल लीड में बनिता को चुना लेकिन बनिता की बदकिस्मती रही कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी। एकता कपूर के सीरियल में बुलबुल के किरदार से चर्चित हुई मृणाल ठाकुर ने ‘लव सोनिया’ के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा। उनकी शुरूआत निराशाजनक रही लेकिन अब वो रितिक के अपोजिट ‘सुपर 30’ कर रही हैं। छोटे पर्दे की सिमर, दीपिका कक्कड़ जेपी दत्ता की ‘पलटन’ में पहली बार नजर आईं। पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस इहाना ढिल्लो ने ‘हेट स्टोरी 4’ के द्वारा बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन ये सभी नाकाम रहीं। ‘गदर एक प्रेमकथा’ (2001) जैसी हिट फिल्म में सनी देओल के बेटे जीते का किरदार निभाने वाले निर्देशक, अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने पिता द्वारा बनाई गई एक्शन थ्रिलर लव स्टोरी ‘जीनियस’ के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी। ‘जीनियस’ में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट फीमेल लीड में इशिता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन फिल्म की नाकामी के बाद वह भी गुमनामी के अंधेरों में भटकने के लिए मजबूर हैं। सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को एक्शन लव स्टोरी ‘लवयात्री’ के जरिये बॉलीवुड में ब्रेक दिया। उनके अपोजिट फीमेल लीड में वरीना हुसैन ने डेब्यू किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और वरीना का कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। चूंकि आयुष सलमान के बहनोई हैं, इसलिए सलमान उनके लिए एक और फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा निखिल अडवानी की सैफ अली खान, चित्रंगदा सिंह स्टॉरर ‘बाज़ार’ में राधिका आप्टे के अपोजिट नजर आये लेकिन गौरव चावला निर्देशित इस फिल्म के फ्लॉप होते ही रोहन का कैरियर खत्म हो गया।  अनुराग कश्यप की ‘मुक्काबाज’ के जरिये थिएटर और शॉट प्ले से जुड़ी रहीं, जोया हुसैन ने पहली बार फिल्मों में कदम रखा लेकिन उन्हें पहले ही कदम पर नाकामी मिली। कुल मिलाकर 2018 में डेब्यू करने वाले कलाकारों में मौनी राय, ईशान खट्टर, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का भविष्य ही सुरक्षित नजर आ रहा है। (युवराज)