बैंकिंग क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं 

वित्तीय क्षेत्र में काम करने की बात सोचते ही हम परेशान हो उठते हैं। तमाम सवाल हमारे सामने पैदा होने लगते हैं और समझ पाने में हम असमर्थ हो जाते हैं कि वित्तीय क्षेत्र में कौन सा कॅरिअर विशेष हमारे लिए लाभदायक होगा। वास्तव में बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने हमारे लिए तमाम समस्याएं खड़ी कर दी हैं। हर क्षेत्र बेहतर संभावनाआें से लबरेज नजर आता है पर जैसे ही हम उस क्षेत्र में कदम रखते हैं और हकीकत से रूबरू होते हैं तो उस कॅरिअर के विषय में हमारी धारणा बदल जाती है।  सवाल उठता है कि आप किस क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार हैं? आप चाहें तो कमर्शियल बैंकिंग, फॉरेक्स मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, वित्तीय प्रबंधन, कार्पोरेट फाइनेंस, फाइनेंशियल रिसर्च आदि में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। हम यहां वित्तीय क्षेत्र से जुड़े कुछ कॅरिअर विशेष पर चर्चा करेंगे। कार्पोरेट फाइनेंस कार्पोरेट फाइनेंस कंपनी का महत्वपूर्ण अंग होता है। दरअसल कंपनी के निरतर विकास की जिम्मेदारी इस पर होती है। कहने का मतलब यह है कि इस क्षेत्र में जुड़े लोगों को यह पता होना चाहिए कि आमदनी बढ़ाने का जरिया क्या है? यह क्षेत्र वास्तव में चुनौतियों से भरा है । आपको निरंतर बाजार में हो रही उथल पुथल पर तो नजर रखनी ही पड़ती है। इसके अलावा भविष्य पर नजर रखते हुए प्लानिंग करनी पड़ती है। इसमें रिस्क बहुत होते हैं। अगर आपकी पारखी नजर है तो यह क्षेत्र आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप रिस्क टेकर नहीं हैं तो इस क्षेत्र से दूर ही रहें। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग इन्वेस्टमेंट बैंक वास्तव में कंपनियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा यह फाइनेंस एसेट्स और ट्रेड सिक्योरिटीस का भी ध्यान रखता है। यही नहीं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के अंतर्गत वित्तीय सुझाव देना भी शामिल है। वित्तीय सुझाव देना सहज नहीं है, इस बात का अंदाजा आपको होगा ही। असल में यह क्षेत्र भी बाजार की उठा-पटक से अछूता नहीं है। यह कॅरिअर चुनौतियों से भरा  है। फॉरेक्स मैनेजमेंट भारतीय कंपनियां निरंतर विदेशी पूंजी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। वह ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपने कदम जमाने के चलते कर रही हैं। वास्तव में कॅरिअर बनाने के नजरिये से यह हमारे लिए शुभ संकेत हैं क्योंकि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। जो कंपनियां अपनी पूंजी बढ़ाने की मंशा रखती हैं या फिर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बतौर ग्लोबल सप्लायर करना चाहते हैं, फोरेक्स मैनेजमेंट ऐसे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वित्तीय प्रबंधन जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि वित्तीय मैनेजमेंट के जरिये हम अपने भविष्य को संवार रहे होते हैं। साथ ही जरूरत के समय के लिए पैसे बचा रहे होते हैं। वित्तीय प्रबंधन भी वास्तव में ऐसा काम है जिसमें आपको हर पल अपने आंख और कान खुले रखने होते हैं। आपका वित्तीय प्रबंधन, कंपनी की उठा-पटक के लिए काफी मायने रखती है। अगर आपमें प्रबंधन की क्षमता नहीं है तो यकीन मानिए आपको कहीं भी नौकरी नहीं मिल सकती है। असल में वित्तीय क्षेत्र में काम करने के लिए यह बुनियादी जरूरत है। स्टॉक ब्रोकिंग ब्रोकर और स्टॉक मार्केट पेशेवर अब उनके लिए मेजबान की भूमिका अदा कर रहे हैं जो भारतीय स्टॉक मार्केट में संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। वास्तव में स्टॉक मार्केट खुद को नए सिरे से परिभाषित करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं स्टॉक ब्रोकिंग के बिजनेस में आज अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। (फ्यूचर मीडिया नेटवर्क)

— कीर्तिशेखर