अब सरकारी स्कूलों में भी होगा ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’

अजनाला, 12 जनवरी (अ.स) : शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब स्कूलों में बच्चों को स्कूल प्रमुख, अध्यापकों व बच्चों द्वारा जन्मदिन की बधाई या ‘हैप्पी बर्थ डे’ कहने के लिए दिशा-निर्देशों वाला पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों का स्कूल के कैंपस में इस गतिविधियों से मनोबल पर आत्मविश्वास बढ़ेगा। विद्यार्थी की स्कूल आने की दिलचस्पी बढ़ेगी और परिणाम सार्थक आएंगे। पत्र में जारी निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों को सुबह  की सभा में जन्मदिन की मुबारकबाद दी जाएगी। उस विद्यार्थी के शख्सियत के बारे अर्थात् उसके अच्छे आचरण, पढ़ाई में अच्छी कारगुजारी या सह-अकादमिक मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन के बारे भी बातचीत करके उत्साहित किया जाना चाहिए। स्कूल के समाचारों वाले बोर्ड के नज़दीक उचित स्थान पर जन्मदिन वाले बच्चे का नाम भी लिखे जाए ताकि विद्यार्थी को अच्छा महसूस हो। स्कूल प्रमुख सुविधा के अनुसार बच्चे को जन्मदिन की बधाई का कार्ड या कोई टैग भी दे सकते हैं परंतु ध्यान में रखने के लिए कहा गया है कि जन्मदिन वाले दिन किसी भी विद्यार्थी  कोई तोहफा या पैसा न लिया जाए। इस संबंधी सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब ने कहा कि बच्चों को उनके जन्मदिन पर अलग पहचान देने से उनके मनोबल में वृद्धि होगी।