पाक में शुरू नहीं हो सकीं 550वें प्रकाशोत्सव की तैयारियां

अमृतसर, 12 जनवरी (सुरिन्दर कोछड़): पाकिस्तान इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के नए चेयरमैन की नियुक्ति न होने के कारण पाकिस्तान में पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव की तैयारियां अभी तक शुरू नहीं हो सकीं हैं जबकि प्रकाशोत्सव मौके जुड़ने वाले संगत के भारी इकट्ठ को लेकर बोर्ड व पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कोई पुख्ता इंतज़ाम करने के ऐलान किए गए हैं। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस साकिब नासिर द्वारा 31 जनवरी 2018 को ई.टी.पी.बी. के चेयरमैन सादिक उस फारुख को बर्खास्त किया गया था जिसके बाद फारुख की जगह पर धार्मिक मामलों व अंतर विश्वास मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव (हज) ताहिर अहसान की अस्थाई तौर पर नियुक्ति करते हुए यह ऐलान किया गया था कि पाक में आम चुनावों के परिणाम आने के बाद नई सरकार द्वारा इस पद पर नए चेयरमैन की स्थाई तौर पर नियुक्ति की जाएगी। जानकारी के अनुसार फारुख का कार्यकाल बहुत समय पहले समाप्त हो चुका था, परंतु इसके बावजूद अपने राजनीतिक रसूख के चलते वह इस पद पर टिके रहे। अदालत ने पश्चिमी पंजाब की प्रांतीय सरकार की इस लापरवाही का कड़ा नोटिस लेते हुए सरकार को एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। उधर पाक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक ने भी पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि जल्द ही ईटीपीबी के नए चेयरमैन की नियुक्ति की जाए ताकि इस वर्ष मनाए जाने वाले 550वें प्रकाशोत्सव की तैयारियां उत्साहपूर्वक शुरू की जा सकें।