15 को नवांशहर से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन को दी जाएगी हरी झंडी : चंदूमाजरा

नवांशहर, 12 जनवरी (अ.स.): श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र से सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा 15 जनवरी को सुबह 6:45 बजे नवांशहर से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन को हरी झंडी देंगे। जानकारी देते हुए चंदूमाजरा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से नवांशहर के लोगों की मांग थी कि अमृतसर को सीधी टे्रन चलाई जाए ताकि लोग दुर्ग्याणा मंदिर, रामतीर्थ भगवान वाल्मीकि व जलियांवाला बाग के दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह नगर निवासियों के लम्बे संघर्ष को आज सफलता मिली कि केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह अमृतसर से भी नांदेड़ साहिब के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। रिज़र्वेशन मामले पर भी उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 10 फीसदी आरक्षण रखकर मोदी सरकार ने किसानों, दुकानदारों व जनरल कैटागिरी आर्थिक तौर पर कमज़ोर लोगों को रिज़र्र्वेशन देना ऐतिहासिक फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राहों को खन्ना के साथ जोड़ना व मोहाली से राजपुरा लाइन को जोड़ने का काम भी वह जल्द पूरा करवाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी जरनैल सिंह वाहद, शंकर दुग्गल, मनजिंदर वालिया, बुध सिंह ब्लाकीपुर, अजीत सिंह सियाण, मनमोहन सिंह गुलाटी, कुलविंदर पाल सिंगला, डा. हरमेश पुरी, हेमंत रनदेव, एडवोकेट जे.डी. जैन, दलजीत सिंह मानेवाल, अबी नारंग, नवदीप सिंह अनोखरवाल, परम सिंह खालसा आदि मौजूद थे।