पाकिस्तान से बातचीत के इलावा भारत के पास कोई रास्ता नहीं - कसूरी

इस्लामाबाद,13 जनवरी - पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के इलावा भारत के पास कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी रूप से शांति केवल बातचीत के जरिये ही बहाल हो सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने  करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की पहल यह मानते हुए की है कि आपसी संबंध के बिना दोनों देशों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकती है। हकीकत यह है कि दोनों देशों के बीच स्थायी शांति स्थापित करना सिर्फ आपसी संबंध के जरिये ही संभव है, लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक यह शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध कायम करने के लिए फिर से बातचीत शुरू करने को लेकर आशान्वित हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर हम युद्ध नहीं चाहते हैं, तो हमारे पास सिर्फ बातचीत का रास्ता बचता है।