सऊदी अरब से भागी युवती कनाडा पहुंची

ओटावा, 13 जनवरी (एजैंसी) : सऊदी अरब से भागकर बैंकॉक पहुंती महिला शनिवार सुबह कनाडा के टोरंटो पहुंचीं। रहाफ मोहम्मद अल कुनुन (18) का टोरंटो के पीयर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश मामलों के मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने स्वागत किया। कुनुन दक्षिण कोरिया के सियोल से टोरंटो पहुंची है। इससे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ऐलान किया था कि वह कुनुन को शरणार्थी के तौर पर शरण देगा। जानकारी के अनुसार कुनुन कथित तौर पर अपने परिवार के साथ कुवैत की यात्रा के दौरान वहां से भागकर बैकॉक चली गई थी, जहां बीते शनिवार को र्था प्रशासन पुलिस ने उन्हें बैकॉक हवाईअड्डे पर रोक लिया था।