प्रमुख शेयर बाज़ारों की साप्ताहिक समीक्षा : मुनाफावसूली से शेयर बाज़ार अंत में नरमी लेकर बंद

मुंबई, 13 जनवरी (एजैंसी) : गत सप्ताह पूरे कारोबार सत्रीय स्थिति में निवेशकों द्वारा कुछ कम्पनियों के तिमाही आंकड़ों पर निवेशक नजरें एवं भारत सरकार की अहम गतिविधियों पर फोकस होने से शेयर बाजारों में उथल-पुथल रही, जिसमें भारतीय शेयर बाजारों में बीएसई इंडैक्स वीरवार को हुई जीएसटी बैठक के बाद अंतिम दोनों सत्र में नरमी का दौर रहा। बीएसई इस अवधि में 36009.84 अंक पर करीब 97 अंक टूटा। एनएसई भी 26.65 अंक टूटकर 10794.95 अंक रह गया। इसके अलावा विदेशों में भी शेयर बाजारों में मिक्स ट्रेंड रहा, जिसमें यूएस-चाइना वार्ता एवं यूएस फैडरेल बैंक की मुख्य भूमिका होने से निवेशकों ने निवेश सीमा तय किये जाने की खबर थी। आलोच्य सप्ताह देश-विदेश में अहम गतिविधियों के चलते चौतरफा शेयर बाजारों में मिक्स टे्रंड देखा गया। वहीं भारतीय शेयर बाजारों में भी निवेशकों की करीब औसतन 75 प्रतिशत लिवाली सप्ताह शुरू से तीन दिवसीय सत्र में तो अच्छी रही, जिसमें बैंक, एफएमसीजी, रीयल एस्टेट (डीएलएफ), विप्रो आईटी, टाटा स्टील, रिलाइंस इंड व कुछ ऑटो कम्पनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत बीएसई व एनएसई को मजबूती का बल मिला। वहीं वीरवार को हुई 32वीं जीएसटी कांउसिल की बैठक में वित्त मंत्रालय द्वारा स्माल स्केल इंडस्ट्री हेतु जीएसटी में राहत, अर्थात् 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपए तक के कारोबार में दिये जाने के संकेतों से वीवार को बीएसई व एनएसई सूचकांक गिरने शुरू हुए। इसके अलावा कुछ कम्पनियों के तीसरी तिमाही लाभ परिणाम की खबरों से निवेशकों की लिवाली कमजोर रही, जिससे शुक्रवार को सुबह खुलते दोनों शेयर बाजार काफी कमजोर चल रहे थे, लेकिन दोपहर बाद दोनों इंडैक्स के गिरावट में कमी आई, लेकिन फिर भी 75 प्रतिशत से कुछ अधिक शेयरों में मंदा आकर दोनों बीएसई व एनएसई कमजोर ही बंद हुए।