बिल्डिंग मैटीरियल की साप्ताहिक समीक्षा : सीमेंट के भाव में तेज़ी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एजैंसी) : लगातार दूसरे सप्ताह भी सीमेंट के भाव में दो रुपए से पांच रुपए प्रति कट्टा की तेजी रही, इसकी वजह पिछले कई महीनों से सीमेंट के भाव लगातार गिर रहे थे। कम्पनियों ने ग्राहकी कमजोर होने के बाद भी सीमेंट के भाव में तेजी लाने का फैसला किया है। गत सप्ताहांत में अम्बुजा सीमेंट कम्पनी द्वारा दो रुपए बढ़ाकर बिलिंग 321 रुपए प्रति कट्टा कर दी गयी तथा बाजार में 307 रुपए पहुंच में मिल रहा था। अल्ट्रा टेक सीमेंट कम्पनी भी भाव बढ़ाकर बोल रही थी। जे.के. सुपर 43-ग्रेड के भाव 5 रुपए बढ़ाकर 320 रुपए, जे.के. सुपर पीपीसी 285 रुपए, बिड़ला उत्तम व बांगड़ सीमेंट का भाव भी 285 रुपए कट्टा बोला गया। अधिकतर कम्पनियों की बिक्री टारगेट स्कीम मार्च 2019 में पूरी होनी है, जिसके चलते डीलर्स भी अभी बाजार भाव से नीचे माल बेचने को तैयार नहीं हैं।