शादियों की मांग से चीनी सुर्ख : गुड़ मंदा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एजैंसी) : गत सप्ताह चीनी एमएसपी बढ़ने की अफवाह उड़ती रही, लेकिन सरकार द्वारा इस पर होने वाली बैठक आगे बढ़ा दी गई, जिससे अपेक्षित तेजी नहीं आ पाई। फिलहाल मकर संक्रांति के बाद शादियां शुरू होने से चालानी मांग सुधर गयी, जिसके चलते 45/50 रुपए यूपी, महाराष्ट्र की मिलों में डीओ बढ़कर बिकने की खबर थी। वहीं गुड़, क्रेशरों पर गन्ने की पिराई बढ़ जाने से यहां 100 रुपए प्रति क्विंटल टूट गया, लेकिन आगे और घटने की गुंजाइश नहीं है। आलोच्य सप्ताह चीनी में शादियों की मांग सुधरने से 45/50 रुपए बढ़कर यूपी की मिलों में एवरेज चीनी का डीओ 3135/3160 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बनने की खबर थी। महाराष्ट्र में डीओ 3145/3150 रुपए तक मिलों ने बनाकर व्यापार किया। हालांकि सप्ताह के मध्य में चीनी के एमएसपी बढ़ने की अफवाह जोरों पर फैली थी, लेकिन बाद में यह बैठक आगे बढ़ा दी गई, जिसके चलते चीनी में अपेक्षित तेजी नहीं बन पायी। गौरतलब है कि यूपी के कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा एवं बनारस के साथ-साथ महाराष्ट्र के अमरावती, जलगांव, अकोला, पुणे, नागपुर आदि बड़ी मंडियों में चीनी का पुराना स्टॉक प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है तथा चालू सीजन में भी चीनी का उत्पादन बढ़ने की संभावना से बड़े कारोबारियों का मनोबल स्टॉक करने से टूट चुका है। यही कारण है कि इसमें लम्बी तेजी बनने के आसार समाप्त हो गये हैं। यदि सरकार समर्थन मूल्य 300 रुपए बढ़ाती है तो चीनी में 200 रुपए की तेजी आ पायेगी अन्यथा दूर-दूर तक 100 रुपए से ज्यादा की चाल नहीं लग रही है। दूसरी ओर गुड़ की आवक मंडियों में बढ़कर 17-18 हजार कट्टे दैनिक हो गई है, जिसमें अकेले मुजफ्फरनगर मंडी में 9500-9600 कट्टे गुड़ आ रहा है।