सरसों तेल में और घटने की उम्मीद

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एजैंसी) : ग्राहकी कमजोर होने के कारण एक माह के दौरान सरसों तेल के भाव 200 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में इसमें और गिरावट को देखने को मिल सकती है। आप सुधि पाठको को समय-समय पर सरसों तेल की तेजी मंदे के  बारे में खबरे पढ़ने को मिलती रहती है इसी तारतम्य में ताजा सर्वे के अनुसार राजस्थान व हरियाणा से आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से एक माह के दौरान सरसों तेल 200 रुपए घटकर 8300 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। टिनों में इसके भाव 1325/1525 रुपए पर सुस्त रहे। उक्त अवधि के दौरान सरसों भी 100 रुपए के लगभग घटकर 3950/4050 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। नजफगढ़ नरेला मंडी में लूज में इसके भाव 3850/3900 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये। पिछले दिनों नेफेड द्वारा हरियाणा में सरसों की बिकवाली किए जाने से सरसों के मंदे को बल मिला।