अगले महीने 5178 शिक्षकों को रैगुलर कर दिया जाएगा पूरा वेतन : शिक्षा मंत्री

अमृतसर, 13 जनवरी (गगनदीप शर्मा) : पंजाब सरकार द्वारा 5178 शिक्षकों को अगले महीने रैगुलर करके पूरा वेतन देने और शिक्षा प्रोवाइडरों व वालंटियरों के वेतन में प्रति माह डेढ़ हजार रूपए की बढ़ौतरी करने की घोषणा करके लोहड़ी का अनमोल तोहफा प्रदान किया गया है। यह घोषणा शिक्षा व फूड प्रोसेसिंग मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा आज श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व व लोहड़ी की बधाई देने के बाद की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा का स्तर उंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत शिक्षकों को पक्के किया जा रहा है ताकि वे तन-मन से बच्चों की पढ़ाई की तरफ ध्यान दे सकें। उन्होंने बताया कि अध्यापक यूनियनों द्वारा लगाए गए रोष धरनों के दौरान मुअतल किए गए शिक्षकों को भी बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा दूर-दराज वाले स्टेशनों पर ड्यूटियां लगाने के फैसले को भी वापिस लेकर उन शिक्षकों को दोबारा उनके पुराने स्कूलों में ड्यूटी देने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक यूनियन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने की बात तो लगातार कर रही है लेकिन वह यह वायदा नहीं कर रही कि इस मीटिंग के बाद वह रोष धरने त्यागकर बच्चों को पढ़ाने की तरफ ध्यान देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बत्तौर शिक्षा मंत्री उन्होंने कभी शिक्षकों के वेतन बढ़ाने की वायदा नहीं किया। चाहे कोई भी वीडियो या ऑडियो रिकार्डिंग देख ली जाए। क्योंकि यह कैबिनट का फैसला है। उन्होंने कहा कि बच्चों के वार्षिक परीक्षाएँ नजदीक आ रही है और शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों की पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नेतागिरी चमकाने की खातिर स्कूल छोड़ कर रोष धरने लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके विपरीत अच्छा काम करने वाले शिक्षकों, मुख्य अध्यापकों, प्रिंसीपलों व अन्य शिक्षा अधिकारियों को मुख्यमंत्री के साथ न केवल मुलाकात करवाई जाएगी बल्कि गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।