राज्य सरकार का ग्रामीण विकास पर होगा विशेष ज़ोर : बाजवा

श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी (रणजीत सिंह ढिल्लों): पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा व राजस्व विभाग के मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया ने आज गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर माघी के पवित्र अवसर पर 40 मुक्तों की शहादत को नमन किया। इस उपरांत अकाल अकैडमी श्री मुक्तसर साहिब में प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा उनको यहां भेजा गया है व कहा कि राज्य सरकार देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों का नमन करती है। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री बाजवा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा अकाल तख्त से की गई अपील कि शहीदों की याद में लगने वाले मेलों में राजनीतिक कान्फ्रेंस न की जाए, की पालना करते हुए श्री मुक्तसर साहिब में कोई राजनीतिक कान्फ्रेंस नहीं की गई है। पंचायती राज संस्थाओं में औरतों को नुमाइंदगी देने सम्बंधी पूछे एक प्रश्न के उत्तर में पंचायत मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचायती राज्य संस्थाओं व स्थानीय निकायों में औरतों को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व दिया है व अब चेयरमैनियों में भी कानून के अनुसार औरतों को आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति दृढ़ संकल्पित है। देहाती विकास को पंजाब सरकार की प्राथमिकता बताते हुए श्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि गांवों के कायाकल्प करने के लिए सरकार द्वारा धन का कोई अभाव नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों को जल्दी गांवों के विकास के लिए फंड जारी किए जा रहे हैं।