जैजों दोआबा-जालंधर पैसेंजर रेलगाड़ी अब अमृतसर तक

अमृतसर/ होशियारपुर, 14 जनवरी (गगनदीप शर्मा, नरेन्द्र मोहन शर्मा) : जैजों दोआबा-जालंधर रेलगाड़ी को अमृतसर तक चलाया जा रहा है जिस वजह से जैजों दोआबा-जालंधर-अमृतसर आपस में जुड़ जाएंगे और इन शहरों में रहने वाले लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी 2019 को नवां शहर स्टेशन से सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा इस रेलगाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक किन्ही कारणों की वजह से इस कार्यक्रम को 15 जनवरी से रद्द करके 17 जनवरी को कर दिया गया था। यह ट्रेन जैजों दोआबा से 5 बजे चलकर 8.15 बजे जालंधर पँहुचेगी। फिर वहां पाँच मिनट विश्राम के बाद 8.35 बजे करतारपुर, 9.00 बजे ब्यास और फिर 11.00 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पँहुचेगी।  जहां लोकल रेल अधिकारियों द्वारा शानदार स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा यह ट्रेन गढ़शंकर, नवां शहर, बंगा, फगवाड़ा, चिहेड़ू पर भी रूकेगी। रेलवे मंत्रालय ने इस ट्रेन को चार महीने के लिए ट्रायल बेस के तौर पर चलाने का फैसला लिया है। लोगों की मांग को देखते हुए अब इसे अमृतसर के साथ जोड़ दिया गया है। सही रिस्पांस मिलने पर रेलवे द्वारा इसे पक्के तौर पर चलाने की संभावना जताई जा रही है।