फोब्र्ज़ की सफर सूची में शामिल होने वाले पहले सिख बने कारोबारी हरजिंदर सिंह कुकरेजा

लुधियाना, 14 जनवरी (भूपिंदर सिंह बसरा): वर्ष 2019 की फोर्ब्स की बजट सफर सूची, जिसमें 18 शहरों की सूची दी गई है, में 7 व 9 नम्बर पर अपना नाम दर्ज करवाने वाले इस वर्ष के पहले भारतीय व सिख के रूप में अपना नाम लिखवाने में लुधियाना के कारोबारी हरजिंदर सिंह कुकरेजा सफल रहे हैं। इस बारे बातचीत करते हुए कुकरेजा ने बताया कि फोब्ज़र् द्वारा तैयार की गई इस सूची में उन्हें इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि उनके द्वारा विश्व के बजट सफर वाले शहरों में परिवार सहित घूमने गए थे और  इन स्थानों के अनुभवों को सोशल मीडिया पर अपने साथियों के साथ साझा किया था। टवीटर पर अपने 1.6 मीलियन साथियों के साथ खूब प्यार मिला है। फोब्ज़र् की बजट सूची में शामिल करने बारे उन्होंने बताया कि परिवार सहित वह हंगरी की राजधानी बुडापैस्ट घूमने के लिए गए थे, जिसे बहुत ही कम लोग या भारतीय पर्यटन के लिए चुनते हैं। इसी तरह उनके द्वारा आगरा के ताजमहल पर जाकर व उसके आसपास के इलाकों को पर्यटक स्थल के रूप में चुना है। कुकरेजा ने कहा कि वह हाल ही में अमरीका के शहर सैन डियागो होकर आए हैं और अब गुरु नानक देव जी  के 550वें प्रकाशोत्सव पर करतारपुर सहित अरब देशों, जहां गुरु नानक साहिब द्वारा यात्रा की है, का दौरा करने की इच्छा है।