नितीश कुमार ‘विकास पुरुष’ अवार्ड से सम्मानित

पटना साहिब, 14 जनवरी : दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 352वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर किए गए बढ़िया प्रबंधों, अद्भुत सेवा व विकास कार्यों के मद्देनज़र आज तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब द्वारा ‘सेवा रत्न’ नितीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार को ‘विकास पुरुष’ अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्हें सिंह साहिब ज्ञानी इकबाल सिंह ने कृपान, दोशाला, सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एस.एस. आहलुवालिया दमदमी टकसाल व संत समाज के प्रमुख संत बाबा हरनाम सिंह खालसा, भाई मोहिंदर सिंह प्रमुख गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था यू.के., संत बाबा सुखदेव सिंह नानकसर, संत बाबा घाला सिंह,भाई गुरइकबाल सिंह के अलावा विभिन्न सम्प्रदायों के नेता मौजूद थे। इससे पूर्व तख्त साहिब में मर्यादा के अनुसार पहले पहर प्रकाशोत्सव को समर्पित करवाए गए समापन समारोह के दौरान तीन दिन से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके पश्चात् भाई हरजोत सिंह जख्मी के जत्थे द्वारा इलाही बाणी के मधुर कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस दौरान सिंह साहिब ज्ञानी इकबाल सिंह द्वारा आरती, समापन की अरदास व हुक्मनामा लिया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए इकबाल सिंह ने कहा कि प्रकाशोत्सव समागम के बाद बिहार को एक नई पहचान मिली है जिसका श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जाता है। उन्होंने कहा कि नितीश कुमार वर्तमान समय के महाराजा रणजीत सिंह हैं जिन्होंने प्रत्येक धर्म, सम्प्रदाय को सम्मान दिया है। इस दौरान बड़ी तादाद में संगत ने जहां हाज़िरी भरी वहीं की गई फूलों की वर्षा ने समारोह को यादगारी बना दिया जबकि आलौकिक आतिशबाजी का भी संगत ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर लगभग 2 घंटे तक चले समापन समागम का नितीश कुमार ने एकाग्र होकर आनंद उठाया और तख्त साहिब द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार जताया।