मुम्बई हमले के साज़िशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की सम्भावना 

वाशिंगटन, 14 जनवरी (भाषा): मुम्बई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की साज़िश के मामले में अमरीका में 14 साल की कैद की सज़ा काट रहे तहव्वुर राणा को 2021 में जेल की सज़ा पूरी होने से पहले भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना’ है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। शिकागो के निवासी 58 वर्षीय राणा को 2009 में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान में जन्मे कैनेडियाई नागरिक को डेनमार्क के एक समाचार पत्र के खिलाफ आतंकवादी साज़िश रचने और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को मदद मुहैया कराने के मामले में संघीय जूरी ने दोषी ठहराया था। मुम्बई पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने के मामले में राणा को 2009 में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए- तैयबा के 10 आतंकवादियों द्वारा किए हमले में छह अमरीकी नागरिकों सहित कुल 166 लोगों की जान गई थी। ट्रम्प प्रशासन के ‘पूरे सहयोग’ के साथ भारत सरकार पाकिस्तानी मूल के कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। राणा की जेल की सज़ा दिसम्बर 2021 में पूरी होने वाली है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा,‘यहां सज़ा पूरी होने पर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना’ है।’