प्रयागराज में कुंभ मेले के पहले शाही स्नान का आगाज

प्रयागराज,15 जनवरी - बीजेपी की सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किए गए इस शहर में आज से कुंभ मेला शुरू हो गया है। किंवदंतियों के मुताबिक, पहला 'शाही स्नान' स्वर्ग का दरवाजा खोलता है, जिसकी शुरुआत जिसकी शुरुआत आज सुबह 5.30 बजे हो गई और यह शाम 4.30 बजे तक चलेगा। श्रद्धालुओं के लिए गंगा नदी के किनारे 3,200 एकड़ क्षेत्र में छोटा शहर बसाया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में यहां पहुंचने वाले अखाड़ों और संतों के लिए डोर्मेटरी और टेंट स्टॉल लगाए गए हैं। आधिकारियों ने बताया कि कुंभ पर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें विश्व विख्यात ये कुंभ मेला आज (15 जनवरी) से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा।