मेक्सिको सीमा पर सितंबर तक तैनात रहेंगे अमेरिकी सैनिक 

वाशिंगटन,15 जनवरी - अमेरिकी रक्षा विभाग ने मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर सैन्य अभियान को 30 सितंबर तक बढ़ाने के निर्णय की घोषणा की है। पेंटागन के इस फैसले के साथ ही सीमा पर अमेरिकी सेना की तैनाती का एक वर्ष पूरा हो जायेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग से अनुराेध के बाद लगभग 4500 सक्रिय ड्यूटी और नेशनल गार्ड बलों के जवानों को अक्टूबर 2018 में ही सीमा पर तैनात किया गया था। ताकि अमेरिका में शरण लेने के लिए मेक्सिको से आने वाले हजारों प्रवासियों के प्रवेश को रोका जा सके।