शिक्षा विभाग ने साझा अध्यापक मोर्चा के पांच अध्यापकों को किया निलंबित 

पटियाला,15 जनवरी - (परगट सिंह) - पंजाब स्कूल शिक्षा के डायरेक्टर जनरल ने एक पत्र जारी करते हुए साझा अध्यापक मोर्चा के पांच अध्यापक नेताओं को निलंबित कर दिया है। हरदीप टोडरपुर, भरत कुमार, हरविन्दर रखड़ा, दीदार मुद्दकी और हरजीत जीता नाम के इन अध्यापकों को साझा अध्यापक मोर्चा के धरनों में शामिल होने पर निलंबित किया गया है। इस संबंधी डीजीएसई की तरफ से जारी किये गए पत्र में बताया गया है कि इन अध्यापक नेताओं ने स्कूल के समय में बच्चों की पढ़ाई को छोड़कर धरने में हिस्सा लिया। हालांकि शिक्षा मंत्री ने धरना समाप्त करवाने के समय ऐलान किया था कि इस समय के दौरान हुई सभी तबादले, निलंबन, विकटेमाईजेशन रद्द की जायेगी। दूसरी ओरअध्यापक नेताओं का कहना है कि वह सरकार की इस चुनौती को कबूल करते हैं।