काली मिर्च की तेज़ी पर ब्रेक संभव


नई दिल्ली, 15 जनवरी (एजैंसी) : प्रमुख उत्पादक राज्य, केरल, में इन पंक्तियों के लिखे जाने के समय तक कालीमिर्च की नई फसल की आवक का श्रीगणेश होने की सूचना तो नहीं मिली लेकिन यह कहा जा रहा है कि कभी भी इसका श्रीगणेश हो सकता है। आगामी दिनों में कालीमिर्च की तेजी पर ब्रेक लग सकता है। राजधानी दिल्ली से केरल की मंडियों को निकासी बनी होने के कारण हाल ही में यहां पर कालीमिर्च मरकरा तेज हुई लेकिन कोच्चि में मंदी आई। इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां से आपूर्ति होने के कारण तेजी आ रही है जबकि केरल में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। कोच्चि मंडी में आवक नगण्य होने के बाद भी लिवाली सुस्त पड़ने से कालीमिर्च हाल ही में 30/35 रुपए मंदी होकर फिलहाल 340/345 रुपए के स्तर पर बनी हुई है। उधर, कर्नाटक की मंडियों में मरकरा कालीमिर्च में भी स्थिरता बनी होने की जानकारी मिली। फिलहाल इसकी कीमत 320/330 रुपए पर बनी होने की जानकारी मिली। आयातित मालों का पड़ता 310/320 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास बताया जा रहा है। केरल में कामकाज नगण्य होने का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि कालीमिर्च की नई फसल सिर पर है। यद्यपि अभी नई फसल आनी शुरू नहीं हुई है लेकिन इसकी आवक कभी भी शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।