गोदाम में नकली मक्खन व देसी घी बनाने का पर्दाफाश


अमृतसर/छहर्टा, 15 जनवरी (अमन मैनी) : स्वास्थ्य विभाग ने गत रात्रि बड़ी कार्रवाई करते छेहर्टा के निकट नकली देसी घी तथा मक्खन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जिसके गोदाम में से 5 हज़ार किलो नकली देसी घी, 1650 किलो तैयार मक्खन, 1 लाख डिब्बा पैकिंग (किलो, आधा किलो) बरामद किया है। यह नकली देसी घी तथा मक्खन पाम तेल से तैयार किया जा रहा था, जोकि मानवीय स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। स्वास्थ्य विभाग ने वहां नमूने भरकर जांच के लिए खरड़ लैब्रोटरी में भेज दिए हैं तथा इस संबंधी धोखाधड़ी के आरोपों अधीन पर्चा भी दर्ज करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा. लखबीर सिंह भागोवाली ने बताया कि देसी घी ‘डेयरी शाईन’ ने बैनर अधीन बजारों में सप्लाई किया जा रहा था, थाना प्रमुख इस्लामाबाद इंस्पैक्टर रविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उनको मुखबिर ने सूचना दी कि कुलबीर सिंह नामक व्यक्ति जोकि नकली मक्खन तथा देसी घी बनाने का कारोबार बड़े स्तर पर कर रहा है तथा आज भी उक्त व्यक्ति ट्रक नम्बर पी.बी. 02 डी.एन. 5247 लेकर छेहर्टा की तरफ जा रहा है, यदि तुरन्त कार्रवाई की जाए तो उक्त व्यक्ति रंगे हाथ पकड़ा जा सकता। जिस उपरान्त स्वास्थ्य तथा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते इसके गोदाम का पता लगाया गया। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते थाना प्रमुख इंस्पैक्टर रविन्द्र पाल सिंह तथा ए.एस.आई. सुखजिन्द्र सिंह द्वारा अपनी टीम सहित उक्त ट्रक का पीछा किया तो वह ट्रक पुरानी चुंगी में निकट पोलीटैक्निक्स कालेज रोड एक गोदाम के पास जाकर रुक गया तथा मौके पर पहुंचे ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी लखबीर सिंह भागोवालिया तथा फूड सेफ्टी अधिकारी मैडम गगनदीप कौर की टीम द्वारा संयुक्त तौर पर छापेमारी की गई तो गोदाम में विभिन्न कमरों में भारी मात्रा में देसी घी तथा नकली मक्खन बरामद किया गया, जिसमें 1650 किलो नकली मक्खन, 5700 किलो पाम आयल, 1 ड्रम (200 किलो) घी नुमा कैमीकल तथा 9 डिब्बे पैकिंग वाले जिनके मुंह खुले हुए थे जिनमें भी घी नुमा चीज पड़ी हुई थी, जिसको अपने कब्जे में लेते उनके सैंपल लेकर सील कर दिया गया।