पी.ए.यू. पहुंचे कैप्टन, इमारत का उद्घाटन करने से बैरंग लौटे

लुधियाना, 15 जनवरी (बी.एस. बराड़): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज जहां गुरु अंगद देव वैटनरी यूनिवर्सिटी में नए बने कुत्तों व छोटे जानवरों के अस्पताल का उद्घाटन किया, वहीं साथ ही कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में नए बने स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर का उद्घाटन भी करना था। व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री इस सैंटर का उद्घाटन नहीं कर सके। पी.ए.यू. में लम्बा समय रहने के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा सैंटर का उद्घाटन न करने संबंधी यूनिवर्सिटी में काफी चर्चा चल रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से इस सैंटर का उद्घाटन करवाने के लिए पी.ए.यू. प्रबंधक पिछले कई दिनों से उत्साहित थे। सैंटर के उद्घाटन की तैयारियाें में आज पी.ए.यू. प्रबंधक सुबह से ही जुटे हुए थे। व्यापक स्तर पर की गई तैयारियों के बावजूद सैंटर का उद्घाटन न होने के कारण पी.ए.यू. पर प्रबंधकों पर पंजाबी की कहावत ‘नाती धोती रह गई ते मुंह ते मक्खी बैह गई’ वाली प्रतीत होती है, साथ ही सवाल यह भी उत्पन्न होता है कि पी.ए.यू. में लगभग 11 से 4 बजे तक रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह इस सैंटर का उद्घाटन क्यों नहीं कर सके। जानकारी के अनुसार इस सैंटर का मुख्यमंत्री से उद्घाटन करवाने के लिए प्रबंधकों ने सैंटर के सामने बने साइकिल स्टैंड को भी गिरा दिया था।