प्रधानमंत्री ने करतारपुर गलियारे को शीघ्र मुकम्मल करने का आश्वासन दिया : लौंगोवाल


तलवंडी साबो, 15 जनवरी (रणजीत सिंह राजू): देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत शिरोमणि समिति द्वारा उठाई मांग पर विश्वास दिलाया है कि केन्द्र सरकार श्री करतारपुर साहिब रास्ते को शीघ्र मुकम्मल करने के लिए वचनबद्ध है और इसको सम्पूर्ण करने के लिए तीव्रता से कार्य करवाया जाएगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने बातचीत करते हुए उपरोक्त विचारों को व्यक्त किया। माघ के पहले दिन मेले और श्री मुक्तसर साहिब जाने से पहले कुछ समय यहां रुकने के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भाई लौंगोवाल ने कहा कि सिखों के कई महत्त्वपूर्ण मसलों को हल करने के लिए भी केन्द्र सरकार पूरी तरह गंभीर है। इसका विश्वास भी श्री मोदी ने उन को दिया है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान ने बताया कि केन्द्रीय नेताओं ने उनको बताया कि सिख धर्म के संस्थापक साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पर्व केन्द्र सरकार बड़़े स्तर पर मना रही है और गुरू साहिब के जीवन और शिक्षा संबंधी पुस्तकें केन्द्र सरकार विभिन्न देसी और विदेशी भाषाओं में प्रकाशित करवाकर देश और विदेशों में बांटी जाएंगी। उन्होंने  बताया कि प्रकाश पर्व समारोह केन्द्र सरकार शिरोमणि कमेटी को नोडल एजेंसी मान कर शिरोमणि कमेटी का नेतृत्व में ही मनाएगी। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के जूनियर संयुक्त प्रधान बिक्कर सिंह चन्नू, भाई अमरीक सिंह कोटश्मीर अंतरिंग सदस्य शिरोमणि क मेटी, जत्थेदार गुरतेज सिंह ढड्डे सदस्य शिरोमणि कमेटी, भाई करण सिंह मैनेजर तख्त साहिब, भाई गुरजंट सिंह हैड ग्रंथी, भाई गुरदीप सिंह दुफेड़ा संयुक्त मैनेजर, भाई भोला सिंह इंचार्ज धर्म प्रचार, सीनियर अकाली नेता रणजीत सिंह मलकाना व ठाना सिंह चट्ठा व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।